Tuesday, 3 April 2018

Paytm app ko android mobile me kese download Kare

हेलो फ्रेंड्स
      Welcome to e-updat


दोस्तों मैं आज आप लोगों को बताऊंगा कि Android में Paytm ऐप को कैसे डाउनलोड किया जाता है,
दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store को खोलें,
जिसमें आप को सबसे ऊपर में सफेद रंग की पट्टी दिख रही होगी,
इसमें बाएं तरफ तीन लाइन और बीच में Google Play लिखा दिख रही होगी, अब आपको सफेद पट्टी को टच करें और जैसे ही आप टच करते हैं आपके मोबाइल की कीपैड खुल जाएगी और आपको Paytm टाइप करनी है, और सर्च करनी है उसके बाद आपको Paytm का बैनर देखेगा जिसमें इंस्टॉल का बटन भी होगा जिससे आपको दबानी है, उसके बाद फिर एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करनी है तब आपकी Paytm ऐप डाउनलोड होने लगेगी यह हंड्रेड परसेंट होने के बाद इंस्टॉलिंग को कंप्लीट करेगी, और इंस्टॉलिंग कंप्लीट होने के बाद आपको uninstall और open का बटन दिखेगी और आप open के बटन पर क्लिक करके आप Paytm app को खोल सकेंगे......

No comments: